5 जुलाई प्रवेश पर्व , बेच नंबर 15 मुमुक्षु आश्रम परिवार में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्रों का हार्दिक स्वागत

श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट कोटा

|| संक्षिप्त परिचय ||

अनंत तीर्थंकरों और आचार्यों की भावनाओं के अनुरूप कल्याणकारी जिनवाणी और जिनधर्म चिरकाल तक जयवन्त वर्ते – इसी मंगलमय भावना से अध्यात्मिक सत्पुरुष गुरुदेव श्री कानजी स्वामी के पुण्य प्रभावना योग में ०४ फरवरी से १० फरवरी २००६ तक अनेक विद्वानों के सानिध्य में श्री कुन्दकुन्द- कहान दिगम्बर जैन मुमुक्षु आश्रम की स्थापना हुई |

आश्रम की स्थापना के समय ही शास्त्र स्वाध्याय, पूजन, विधान, ग्रुप शिविर एवं शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर आदि का आयोजन धर्म-शिक्षा हेतु महाविद्यालय की स्थापना की तथा जिनवाणी का प्रकाशन आदि गतिविधियाँ निरंतर संचालित हो रही हैं |

आठ बीघा क्षेत्र में फैले मुमुक्षु आश्रम में भव्य श्री शीतलनाथ जिनालय, श्री महवीर स्वामी जिनालय, श्री सीमंधर जिनालय, उत्तुंग श्री मानस्तंभ जिनालय एवं कृत्रिम पहाड़ी पर ग्यारह फीट ऊँची कायोत्सर्ग मुद्रा वाली श्री मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा युक्त जिनालय हैं |

See More
Bilding

आचार्य धरसेन दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय –

Bilding

|| महाविद्यालय संक्षिप्त परिचय ||

जिनवाणी के प्रचार­-प्रसार हेतु तत्त्वज्ञान को हृदयंगम करने वाले व वाणी में ओज धारण करने वाले विद्वानों का होना अत्यंत आवश्यक है, अतः इसी भावना के साथ आचार्य धरसेन दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की स्थापना जुलाई २००८ में की गई |

पण्डित श्री धर्मेन्द्र शास्त्री के प्रचार्यत्व एवं श्री निलय शास्त्री जी के अधीक्षकत्व में संचालित इस महाविद्यालय में किसी जात – भाषा – प्रान्त के भेदभाव के बिना तत्त्व- रुचिवंत छात्रों को कक्षा दसवीं में प्राप्त अंको के आधार पर साक्षात्कार की प्रक्रिया के द्वारा प्रवेश दिया जाता है|

See More

आचार्य समन्तभद्र विद्यानिकेतन –

|| विद्यालय संक्षिप्त परिचय ||

इस वर्ष अप्रेल २०१८ से नन्हे मुन्ने बालकों में बचपन से धर्म संस्कार रोपित करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा आचार्य समन्तभद्र विद्यानिकेतन की स्थापना की गयी पण्डित श्री धर्मेन्द्र शास्त्री के प्रचार्यत्व एवं श्री अभिनय शास्त्री- श्री पीयूष शास्त्री के अधीक्षकत्व में संचालित इस विद्यालय की प्रवेश-प्रक्रिया आचार्य धरसेन दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की तरह ही है |

इस वर्ष विद्यानिकेतन में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के ३१ छात्रों ने प्रवेश लिया है |

Bilding