|| विद्यालय परिचय ||


इस वर्ष अप्रेल २०१८ से नन्हे मुन्ने बालकों में बचपन से धर्म संस्कार रोपित करने के उद्देश्य से ट्रस्ट द्वारा आचार्य समन्तभद्र विद्यानिकेतन की स्थापना की गयी पण्डित श्री धर्मेन्द्र शास्त्री के प्रचार्यत्व एवं श्री अभिनय शास्त्री- श्री पीयूष शास्त्री के अधीक्षकत्व में संचालित इस विद्यालय की प्रवेश-प्रक्रिया आचार्य धरसेन दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय की तरह ही है |

विद्यानिकेतन की कुछ विशेषताएँ निम्नानुसार हैं –

अंग्रेजी माध्यम द्वारा सी.बी.एस.ई. के प्रतिष्ठित विद्यालय में अध्ययन |
लौकिक शिक्षण के साथ धार्मिक अध्ययन एवं चारित्रिक निर्माण का सुनहरा अवसर |
सातवीं कक्षा में ९० प्रतिशत से अधिक अंक सहित प्रवेश लेने वाले छात्रों को स्कूल फीस में ५२ प्रतिशत की छात्रवृत्ति |
८० प्रतिशत अंक से दसवीं उत्तीर्ण करने पर एवं शास्त्री महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ८वीं, ९ वीं एवं १० वीं – तीनों वर्षों की पूरी स्कूल फीस वापिस होगी |
सर्व सुविधायुक्त आवासीय परिसर |
आवास भोजन एवं आवागमन हेतु बस आदि की उत्कृष्ट निःशुल्क व्यवस्था |
प्रतिवर्ष २४ छात्रों को प्रवेश |

इस वर्ष विद्यानिकेतन में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के ३१ छात्रों ने प्रवेश लिया है |


Admission form